
वाराणसी (का.प्र.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वे शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे सिगरा स्थित नवनिर्मित नट्टुकोट्टई नगर सत्रम धर्मशाला का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 10 मंजिला सत्रम भवन में 140 आधुनिक कमरे बनाए गए हैं। वाराणसी में सोसाइटी द्वारा निर्मित यह दूसरा सत्रम हैए जिसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना और युवाओं में काशी यात्रा के प्रति रुचि बढ़ाना है। यह सत्रम भवन श्एक भारत श्रेष्ठ भारतश् की भावना को साकार करता है और काशी तथा तमिलनाडु के बीच प्राचीन आध्यात्मिक.सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रतीक है। उद्घाटन समारोह के बाद उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन.पूजन करेंगे। इसके बाद वे देर शाम बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।




