Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

उमेश पाल हत्‍याकांड: माफ‍िया अतीक अहमद की फरार बीवी शाइस्ता पर घोषित हुआ 50 हजार का इनाम


प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 25 हजार की इनामी अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन पर अब 50 हजार रूपये का इनाम कर दिया गया है। शाइस्ता की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाया है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि वांछित अभियुक्त शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम कर दिया गया है।

इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ कत्ल और साजिश रचने का केस लिखा गया था। बता दें क‍ि घटना से पहले म‍िले एक सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस अधिकारी यह कहने लगे हैं कि इस हत्याकांड का षड़यंत्र रचने में अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन भी शामिल रही है।

शूटआउट के फुटेज में दिखा राइफल धारी शूटर साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ सुरक्षा में चलता था। उसे शुरू से सब पता था कि कब क्या होने वाला है।