Latest News खेल

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने आस्ट्रेलिया के स्थायी कोच की जिम्मेदारी संभाली,


नई दिल्ली, । अब तक अंतरिम कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाले रहे एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्थायी कोच नियुक्त कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कर दी है। उन्हें ये जिम्मेदारी क्रिकेट के सभी फार्मेट्स के लिए दी गई है। वे बीते फरवरी महीने से जस्टिन लैंगर के कोचिंग पद से हटने के बाद टीम से जुड़े हुए थे। आस्ट्रेलिया द्वारा ऐतिहासिक और सफल पाकिस्तान दौरे पर भी वही टीम के कोच थे, जहां आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। हालांकि वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे पर हुए एकमात्र टी20 मैच में भी आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। उन्हें ये जिम्मेदारी चार साल के लिए दी गई है।

इस नियुक्ति के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुखिया निक हाक्ले ने कहा “एंड्रयू पहले ही दिखा चुका है कि वह एक उत्कृष्ट मुख्य कोच है और नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान भूमिका के लिए उसने जो विजन बताया वह प्रभावशाली और रोमांचक दोनों था, जिससे वह हमारी पहली पसंद बन गए”