News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एएनआई की कार्रवाई तेज दिल्ली-यूपी और जम्मू के 18 जगहों पर मारे छापे


  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआई) आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एएनआई ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, यूपी और जम्मू के 18 जगहों पर छापेमारी की है।

एनआईए ने कश्मीर घाटी में 16 स्थानों पर छापा मारा है। घाटी में हाल ही में नागरिक हत्याओं के बाद आतंकवादियों के खिलाफ एएनआई ने कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में गलबुग काकापोरा निवासी अब खालिक डार के बेटे ओवैस अहमद डार के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने परिमपोरा, चट्टाबल, चनापोरा, सोलिना और चट्टाबल में भी आवासों की तलाशी ली।