Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE: टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 अगले महीने से होगी शुरू


  • CBSE Board Exam 2022: सीबीएसी टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 के लिए निर्धारित है, वहीं बोर्ड द्वारा इस महीने डेट शीट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है.

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला फेज नवंबर-दिसंबर 2021 के लिए निर्धारित है, और बोर्ड द्वारा इस महीने टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है. टर्म 2 परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि टर्म 1 परीक्षा 4-8 सप्ताह की अवधि के फ्लेक्सिबल शेड्यूल में आयोजित की जाएगी.

बोर्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा की जा चुकी है

सीबीएसई स्कूलों ने पहले ही बोर्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट (LOC) जमा कर दी है. सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) होंगे, जिसमें केस-बेस्ड एमसीक्यू और Assertion-रीजनिंग एमसीक्यू शामिल हैं.परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.

प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस शामिल होगा.

प्रत्येक टर्म में रेशनलाइज सिलेबस का 50 प्रतिशत शामिल होगा.छात्र रिवाइज्ड सिलेबस को बोर्ड की शैक्षणिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिवाइज्ड सिलेबस में उन चैप्टर की लिस्ट शामिल है जिनकी उन्हें बोर्ड परीक्षा की स्टडी के लिए जरूरत होती है.