शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए इंटरव्यू में उद्धव पर निशाना साधा है। शिंदे ने कहा, ‘आटोरिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है।’ शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों के लिए है और समाज के सभी वर्गों को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह से काम करेगी कि सभी को लगे कि यह उनकी सरकार है।
शिंदे का उद्धव को जवाब
शिंदे ने आगे कहा कि आटो रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि यह सरकार आम लोगों के लिए है। बता दें कि शिंदे, उद्धव ठाकरे की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा एमवीए सरकार को तिपहिया सरकार कहती थी, लेकिन अब तिपहिया चलाने वाला सरकार चला रहा है। ठाकरे ने शिंदे पर पीठ में छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया।
‘कई मुद्दों पर MVA सरकार फैसले नहीं ले सकी’
शिंदे ने आगे कहा कि शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-एनसीपी के साथ। इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद इब्राहिम का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे। नता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है,विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने हमें समर्थन किया।