मुंबई (आससे)। फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग रैकेट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते शनिवार को एनसीबी ने महाराष्ट्र और गोवा में कई जगहों पर छापेमारी की। ड्रग्स सप्लाई चेन पर लगाम लगाने में एनसीबी इन दिनों पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसी कड़ी में साउथ इंडियन फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्वेता कुमारी को एनसीबी ने हिरासत में लिया है। श्वेता को मुंबई के होटल से पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने मंबई के क्राउन बिजनस होटल में छापेमारी के दौरान 400 ग्राम एमडी बरामद किया है। ऐक्ट्रेस श्वेता कुमारी हैदराबाद की रहने वाली हैं और फिलहाल हिरासत में है। श्वेता कुमारी साउथ इंडियन इंडस्ट्री में लो-बजट फिल्मों में नजर आती हैं। उन्होंने 2015 में कन्नड़ फिल्म ‘रिंग मास्टरÓ में भी काम किया है। एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐक्ट्रेस के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो ने कई पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। ब्यूरो का मानना है कि इस पूरे मामले में फाइनेिंशयल ऐंगल से गहन जांच करने की जरूरत है, ताकि पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश हो सके। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर खूब धड़-पकड़ हो रही है। बीते साल सितंबर महीने में सैंडलवुड की ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं।