Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

एक्‍शन में योगी सरकार, यूपी में कोविड जांच टीमों ने 3 करोड़ घरों का किया दौरा


  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आक्रामक तरीके से प्रयास कर रही है। प्रदेश में कोविड परीक्षण टीमों ने एक सप्ताह में राज्य भर में 3 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया है।

इन टीमों ने 5 से 12 मई के बीच जिलों के विभिन्न ब्लॉकों में कुल 3,19,37,797 घरों को कवर किया है, जबकि इस अवधि के लिए लक्षित 3,30,69,010 घरों को कवर किया गया है।

इसी तरह, टीमों ने जिलों के दूरस्थ प्रखंडों में कुल 2,57,845 परीक्षण किए। सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया कि सरकार अब तक मरीजों को 3,74,685 कोविड किट भी बांट चुकी है। मुख्यमंत्री ने निगरानी दल को डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करने, टीकाकरण की गति बढ़ाने और वायरस के प्रसार को रोकने और सकारात्मक मामलों के शीघ्र उपचार को सुनिश्चित करने की क्षमता को दोगुना करने का निर्देश दिया था।