Latest News खेल

ISSF Junior World Championship: 14 साल की नाम्या कपूर ने रचा इतिहास,


  1. ISSF Junior World Championship: भारत की 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया. नाम्या ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने भारत की स्टार निशानेबाज, टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी मनु भाकर को पीछे छोड़ इस गोल्ड पर कब्जा जमाया.

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में कल खेले गए 25 मीटर पिस्टल इवेंट में नाम्या कपूर ने फाइनल में 36 अंकों के स्कोर के साथ ये गोल्ड मेडल जीता. फाइनल में फ़्रांस की कैमिले जरजेव्सकी (Camille Jedrzejewski) ने 33 अंकों के साथ सिल्वर और 19 साल की मनु भाकर ने 31 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा.

शूट-ऑफ में भाकर के हाथों से फिसला सिल्वर

पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित इस आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर अब तक इस तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. कल 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भाकर के पास सिल्वर अपने नाम कारने का मौका था. लेकिन फ़्रांस की कैमिले जरजेव्सकी के साथ हुए सिल्वर मेडल के शूट-ऑफ मुकाबले में वो चूक गई. भारत की एक अन्य निशानेबाज रिदम सांगवान इस इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं.