Latest News करियर

JEE Advanced 2021: आज जारी होगी JEE एडवांस रिस्पॉन्स शीट,


  1. JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट आज शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगी. IIT खड़गपुर 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन या JEE एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी( IIT) खड़गपुर, ‘उम्मीदवार के लॉगिन’ पर जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे लिंक को एक्टिव किया जाएगा.

प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी

उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. वहीं फाइनल रिजल्ट और फाइनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जो पूरी तरह से प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर आधारित होगी.

JEE एडवांस 2021 रिस्पांस शीट कैसे डाउनलोड करें

    • सबसे पहले JEE एडवांस या IIT खड़गपुर के आधिकारिक वेब लिंक jeeadv.ac.in पर जाएं.
    • होम पेज पर उपलब्ध ‘क्विक लिंक्स’ सेक्शन में जाएं.
    • ‘जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट’ को सिलेक्ट करें और क्लिक करें (शाम 5 बजे एक्टिव होगा लिंक)
    • लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
    • रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
    • रिस्पॉन्स शीट चेक करें और डाउनलोड कर लें
    • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.