Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बदलता कश्मीर : कश्मीर में पहले सैन्य वाहन देखते ही उठा लेते थे पत्थर, अब करते हैं सलाम


जम्मू, : एक समय था, जब कश्मीर के युवा सेना की गाड़ी या वर्दी पहने किसी जवान को देखते ही हाथ में पत्थर उठा लेते थे। और आज… उन्हें गले लगाते हैं, शाल ओड़ाते हैं, टोकन आफ लव देते हैं …और जब किसी सैन्य अफसर का तबादला होता है तो उनकी गाड़ी को खींचकर बकायदा विदाई भी देते हैं। यह बदलाव कोई रातों-रात नहीं आया बल्कि इसके पीछे सेना काकश्मीर में आम लोगों के साथ बढ़ता संवाद और अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर के लोगों का सरकार के प्रति बढ़ता विश्वास है।

आम लोगों और सेना के बीच बढ़ती नजदीकी का ताजा मामला श्रीनगर में सोमवार को देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित और सैन्य कोर चिनार (15 कोर) में देखने को मिला। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय के चिनार कोर के जीओसी के पद से तबादला होने पर कश्मीर के युवाओं ने उन्हें टोकन आफ लव के रूप में हाथ से बुना कश्मीरी शाल भेंट किया। एक सादे समारोह में युवाओं ने यह शाल लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय को ओड़ाया। इस शाल पर एक दिल बना था, जिसके साथ लिखा था, टोकन आफ लव और नीचे लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय का नाम लिखा था और साथ ही चिनार के पेड़ का पत्ता बनाकर कढ़ाई की गई थी।