Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश यादव पर पीएम मोदी का निशाना,


  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की पिछली सरकारों पर ताबड़तोड़ हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें घर बनवाना ही नहीं चाह रही थीं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 75 हजार गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी भी सौंपी. इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए.

उन्होंने कहा, ‘भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं. 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए.’

तीन करोड़ परिवार बने लखपति

अपने कामों की गिनती करवाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है.’