नई दिल्ली एमबीबीएस डाक्टर को होने वाली पत्नी से तकरार करना भारी पड़ गया। निकाह से एक महीने पहले विवाद के कारण पहले तो युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया और फिर दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद निकाह कर लिया।
इसी बीच दुष्कर्म की एफआइआर के आधार पर पुलिस ने निकाह के ही दिन डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने डाक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने युवती द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट को रद कर दिया।