Latest News बिजनेस

एक बार फिर घटे सोने के दाम, चांदी में दर्ज की गई तेजी,


  •  आज एक बार फिर लगातर तीसरे दिन गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं सिल्वर के भाव में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक से पहले रुपये के मुकाबले एक बार फिर डॉलर के दाम बढ़े हैं जिसके बाद भारत में सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. शुक्रवार को दस ग्राम सोने की कीमत 47,880 रुपये थी.

वहीं सोमवार को सिल्वर के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. आज इसके रेट 900 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए. वहीं शुक्रवार को बाजार में सिल्वर की कीमत 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

देश के बड़े शहरों में ये रहे गोल्ड-सिल्वर के दाम

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,890 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 46,060 रुपये प्रति दस ग्राम रही. मुंबई में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,730 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई.