- पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं सिल्वर का बंद भाव 70,102 रुपये प्रति किलोग्राम था.
भारत के सभी बड़े शहरों में गोल्ड और सिल्वर के दाम में पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट के बाद आज एक बार फिर थोड़ी तेजी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में गोल्ड 190 रुपये की तेजी के साथ 48,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह सिल्वर भी 125 रुपये बढ़कर 70,227 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में सिल्वर का बंद भाव 70,102 रुपये प्रति किलोग्राम था. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे कमजोर होकर 72.89 रुपये प्रति डॉलर रह गया.
पिछले साल अगस्त में गोल्ड के दाम 56,200 तक पहुंच गए थे. इस हिसाब से देखा जाए तो इस समय गोल्ड के रेट अब भी उच्च स्तर से करीब 7,000 रुपये नीचे है. MCX पर गोल्ड के भाव में 0.10 फीसदी की तेजी आई है. आज एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त वायदा सोने के रेट 49,174 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं चांदी के रेट 71,388 रुपये प्रति किलो पर आ गए.