बेंगलुरु, । ह्यूमन इम्यूनो डिफिशंसी वायरस (एचआइवी) संक्रमण की रोकथाम की दिशा में एक नई थेरेपी का मार्ग प्रशस्त होते दिख रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (आइआइएससी) के शोधकर्ताओं ने पाया है कि हाइड्रोजन सल्फाइड (एच2एस) गैस एचआइवी की रोकथाम में प्रभावी है। इसका एचआइवी संक्रमित इम्यून सेल पर सीधा प्रभाव पड़ता है और उसके बढ़ने की दर को कम करता है।
यह निष्कर्ष एचआइवी के इलाज में ज्यादा असरकारक एंटीवायरल थेरेपी खोजने में मददगार साबित हो सकता है। यह खोज आइआइएससी में माइक्रोबायोलाजी एंड सेल बायोलाजी (एमसीबी) तथा सेंटर फार इंफेक्शियस रिसर्च (सीआइडीआर) के शोधकर्ताओं ने बेंगलुरु मेडिकल कालेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर की है। यह शोध निष्कर्ष ई-लाइफ जर्नल में प्रकाशित हुआ है।