Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

एडवांस टेक्नोलॉजी के बिना भारत को एक महाशक्ति बनाना संभव नहीं, -राजनाथ सिंह


  1. पुणे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार कहा कि भारत सुपर पॉवर और सुपर इकॉनमिक पॉवर बन सकता है, लेकिन इसके लिए हमें उन्नत प्रौद्योगिकी हासिल करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘उन्नत या आला प्रौद्योगिकी के बिना भारत को एक महाशक्ति बनाना संभव नहीं है. जब हम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जैसे संस्थानों के बारे में सोचते हैं तो हमें गर्व की अनुभूति होती है.’ वे पुणे स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) में बोल रहे थे.

केंद्रीय मंत्री ने भारत को महाशक्ति बनाने की दिशा में रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया. उन्होंने आगे कहा, ‘रक्षा मंत्रालय द्वारा कई पहलें की गई हैं, जहां सैन्य, शिक्षाविदों, उद्योग और सरकार के प्रतिनिधि ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच पर एक साथ आ सकते हैं जो नवाचार (Innovation) के मार्ग का नेतृत्व करने में मदद कर सकते हैं.’

राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में किए गए आवंटन का जिक्र करते हुए कहा, ‘सरकार ने इस वर्ष 1000 करोड़ का बजट iDEX से जुड़ी खरीददारियों के लिए अनुमोदित किया है. डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 300 से अधिक स्टार्टअप्स की सहायता के लिए 500 करोड़ अलग से आवंटित किए हैं.’