बिजनेस

एनआईआईएफ के मास्टर फंड ने तीन निवेशकों से 10.7 करोड़ डॉलर जुटाये


मुंबई। कनाडा की पीएसपी इन्वेस्टमेंट्स, अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) तथा घरेलू निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के ‘मास्टर फंडÓ में 10.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। एनआईआईएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन तीन निवेशकों से नए कोष की प्रतिबद्धता के बाद एनआईआईएफ के ‘मास्टर फंडÓ का कुल आकार 2.34 अरब डॉलर हो गया है। एनआईआईएफ ने इसके साथ ही मास्टर फंड के ‘अंतिम बंदÓ की भी घोषणा की है। इसके साथ ही एनआईआईएफ ने कहा कि वह एक निजी इक्विटी कोष से 2.1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है। एक बयान में कहा गया है कि मास्टर फंड प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों मसलन परिवहन और ऊर्जा परिचालन वाली संपत्तियों में निवेश करता है। मास्टर फंड देश का सबसे बड़ा घरेलू संरचना इक्विटी कोष है। आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि सरकार को इस बात की खुशी है कि दुनिया के कई बड़े वैश्विक निवेशकों ने एनआईआईएफ मास्टर फंड में निवेश किया है। ‘इसका अंतिम बंद शुरुआती 2.1 अरब डॉलर के लक्ष्य से अधिक रहा है।ÓÓ मास्टर फंड के बंद होने के बाद एनआईआईएफ ने कहा है कि वह अब एनआईआईएफ स्ट्रैटिजिक अपॉरच्यूनिटीज फंड (एसओएफ) में 2.1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है।