News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एनआईओएस 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला 10 दिन में और नतीजे 31 जुलाई तक करें घोषित – सुप्रीम कोर्ट


  • नई दिल्ली, । NIOS 12th Result 2021: एनआईओएस से कक्षा 12 के पब्लिक एग्जाम के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 12 की परीक्षाओं को महामारी के बीच रद्द किये जाने और वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से रिजल्ट घोषित किये जाने को लेकर विभिन्न याचिकाओं पर आज, 24 जून 2021 को हुई सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) को आदेश दिया है कि रद्द किये गये सेकेंड्री कक्षाओं के पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया आज से 10 दिनों के भीतर पेश करे। साथ ही, उच्चतम न्यायालय ने संस्थान को आदेश दिये कि एनआईओएस 12वीं रिजल्ट 2021 को 31 जुलाई तक घोषित करें।

केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई और सीआईएससीई एवं विभिन्न राज्यों के बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई कर रही उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की खण्डपीठ ने कहा, “एनआईओएस ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और (रिजल्ट घोषित करने के लिए) स्कीम तैयार किया जा रहा है। (संस्थान को) यह आदेश दिया जाता है कि 10 दिनों के भीतर स्कीम तैयार करके अधिसूचना जारी करें और नतीजों की घोषणा, सीबीएसई और सीआईएससीई के आदेश के संदर्भ में, 31 जुलाई 2021 तक करें।”