News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

 अगले 3 दिनों में 21 लाख से अधिक वैक्सीन राज्यों को देगी केंद्र सरकार


  • कोविड 19 महामारी की रफ्तार पर अब भारत में काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. हर नए दिन के साथ आंकड़े घट रहे हैं. मौतों की संख्या भी कम हो रही है, जिसे देश में मचा हाहाकर अब कम होने लगा है. कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं. महामारी का दौर थमने की आहट के साथ ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. अब भारत में डेल्टा प्लस कोविड वेरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है. डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में इसके मरीज मिले हैं. इस बीच अभी खौफ कोरोना की संभावित तीसरी लहर का है, जिसकी चेतावनी वैज्ञानिक लगातार दे रहे हैं. हालांकि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है.