Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Parliament: प्रधानमंत्री आएंगे सबको धोकर चले जाएंगे TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद में ऐसा क्यों बोलीं


नई दिल्ली, । मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है। पीएम मोदी आज इस प्रस्ताव पर जवाब भी देंगे। इस बीच प्रस्ताव पर बोलते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। महुआ ने कहा कि पीएम मोदी को इतना बोलने के बाद भी वो मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोले।

 अविश्वास प्रस्ताव सदन में सफल होने के लिए नहीं

महुआ ने कहा कि इस सदन में निर्वाचित सांसदों के रूप में हमें नियमित रूप से ‘चुप रहो’ कहा जाता है। यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ना है। पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, वह आखिरी दिन आएंगे और अपना भाषण देंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सदन में सफल होने के लिए नहीं है, बल्कि सरकार पर अविश्वास से ज्यादा यह प्रस्ताव ‘विश्वास रखो’ के बारे में है।

प्रधानमंत्री आएंगे सबको धोकर जाएंगे

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि सभी भाजपा सांसद कह रहे हैं कि पीएम आएंगे और धोकर चले जाएंगे, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वो मणिपुर पर भी कुछ बोलेंगे की नहीं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर हमला बोलकर कुछ नहीं होने वाला है।

‘मणिपुर में एक खास समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध’

महुआ मोइत्रा ने मणिपुर की स्थिति की तुलना अन्य राज्यों से करने को ‘झूठा प्रसार’ बताया। सांसद ने कहा,

”मणिपुर में जो हो रहा है वह एक विशेष समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध है, जहां यह समझा जाता है कि एक समुदाय के पुलिसकर्मी, संभवतः मुख्यमंत्री के रूप में उसी समुदाय ने एक समुदाय की महिलाओं को भीड़ द्वारा दुष्कर्म और लूटपाट के लिए सौंप दिया और उन महिलाओं को न्याय मांगने से रोकने का हर संभव प्रयास किया।