Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एनएसए अजीत डोभाल – भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है प्राइवेट सेक्टर


  • नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश से उच्च तकनीक वाली नौकरियां पैदा होंगी और तकनीकी विकास में मदद मिलेगी। इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) के वर्चुअल लांन्च इवेंट में बोलते हुए, डोभाल ने कहा, ‘आर्थिक विकास और तकनीकी विकास राष्ट्रीय शक्ति के सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं। ऐसे माहौल में राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए नीति विकसित करने में सिर्फ राष्ट्रीय सरकारें अब एकमात्र हितधारक नहीं हो सकतीं।’

डोभाल ने कहा, ‘राष्ट्र निर्माण एक सहभागी प्रयास है जिसमें राष्ट्रीय हित को अधिकतम करने के लिए व्यक्तियों, संरचनाओं और प्रणालियों की सामूहिक ऊर्जा को एक साथ लाना शामिल है।’ उन्होंने कहा कि ये प्रयास भारत को अंतरिक्ष संपत्तियों का विनिर्माण केंद्र बना देंगे। डोभाल ने कहा कि एक मजबूत निजी क्षेत्र का उद्योग भी बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में योगदान देगा। डोभाल ने कहा, ‘भारत को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध स्वदेशी उपग्रह संचार समाधान, भविष्य की प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और विकास, भौगोलिक क्षेत्रों में क्षमताओं पर नजर रखने और अंतरिक्ष संपत्तियों की सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।’