नई दिल्ली, । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो नेताओं के विवादित बयान को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने कहा कि इनमें से कई ‘हिंसक प्रदर्शनों’ के दौरान बच्चों का इस्तेमाल किया गया था और वह इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। इस मामले को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर आयोजित प्रदर्शन सहित देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के प्रमुख प्रियंका कानूनगो ने दावा किया है कि इनमें से कई ‘हिंसक प्रदर्शनों’ में बच्चों का इस्तेमाल किया गया था। कानूनगो ने ट्वीट किया, ‘हिंसक प्रदर्शनों में बच्चों के इस्तेमाल के मामले आज फिर सामने आए हैं. सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और एक भी चरमपंथी को बख्शा नहीं जाएगा।’