Latest News महाराष्ट्र

एनसीपी ने नवाब मलिक के विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंपने का लिया फैसला


मुंबई, । महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के विभागों का बंटवारा पार्टी के दूसरे मंत्रियों के बीच करने का फैसला लिया है। वर्तमान में मनी लांड्रिंग के एक मामले में नवाब मलिक न्यायिक हिरासत में हैं। विभाग बंटवारे के बाद शिवसेना की अगुआई वाली महा विकास अघाडी सरकार में मलिक के पास कोई विभाग नहीं रह जाएगा। राकांपा ने मलिक से इस्तीफा नहीं मांगने का निर्णय लिया है, जबकि विपक्षी भाजपा ने उनसे इस्तीफा लेने की मांग की है। महाराष्ट्र सरकार में मलिक के पास कौशल विकास व अल्पसंख्यक मामलों के विभाग हैं। इसके अलावा वह परभणी और गोंदिया जिलों के गार्जियन मंत्री भी हैं।

 

जयंत पाटिल बोले, मलिक के विभागों का बंटवारा करने का प्रस्ताव सीएम उद्धव ठाकरे को भेजेंगे

कौशल विकास विभाग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को और अल्पसंख्यक मामले विभाग आवास मंत्री जितेंद्र अवहद को सौंपे जाएंगे। सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को परभणी जिला सौंपा गया है। ऊर्जा राज्यमंत्री प्रजक्त तानपुरे गोंदिया जिले के नए गार्जियन मंत्री होंगे। महाराष्ट्र राज्य राकांपा के अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि मलिक के विभागों का बंटवारा करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री उसे राजभवन को अग्रसारित करेंगे।