Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

एशियाई शेयरों में गिरावट से सहमा बाजार, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी लाल निशान पर


नई दिल्ली, । कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में लगातार हो रही कमी का असर मंगलवार को भी शेयर बाजार पर देखा गया। मंगलवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स 331 अंक लुढ़ककर 54,064 पर खुला। मंगलवार को बाजार खुलने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी चार अंक गिरकर 16216 पर खुला। बता दें कि सोमवार को कारोबार बंद होते समय निफ्टी 16,216 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 86 अंकों की गिरावट आई और यह  54,395 के स्तर पर था। कमजोर वैश्विक संकेतों और टीसीएस की पहली तिमाही के नतीजों के बाद आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच इक्विटी बेंचमार्क तीन दिनों की बढ़त के साथ सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए। उधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 79.43 के स्तर तक आ गया। मंगलवार को कारोबार शुरू होने पर एसजीएक्स निफ्टी ने भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का संकेत दिया है। बता दें कि सिंगापुर निफ्टी (एसजीएक्स निफ्टी) का कारोबार सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में होता है। इसे भारतीय बाजारों का रुख पता चलने का पहला संकेत माना जाता है।

इन शेयरों को हो रहा मुनाफा

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में बढ़त देखी गई।