Post Views:
413
कोलकाता। बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले के सिलसिले में बुधवार को राज्य के उद्योग व संसदीय कार्यमंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव पार्थ चटर्जी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा दूसरे दौर की पूछताछ का सामना करना पड़ा। सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में, राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री चटर्जी को शुरूआत से ही सबसे असहज सवालों का सामना करना पड़ा। सीबीआइ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पूछताछ का दूसरा चरण ठीक उसी जगह से शुरू हुआ, जहां 18 मई को पहले दौर में पूछताछ समाप्त हुई थी।