Latest News पटना बिहार

जनसंख्‍या नियंत्रण के मसले पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, स्‍वतंत्रता दिवस पर बताया अपना प्‍लान


पटना,।: पटना के गांधी मैदान में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्‍या नियंत्रण के मसले पर बड़ी बात कही। उन्‍होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जनसंख्‍या नियंत्रण के लिए किसी प्रतिबंध की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बगैर कोई कानून बनाए इस दिशा में काम किया जा सकता है। आपको बता दें कि बिहार में इस मसले को लेकर खूब राजनीति होती रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते रहे हैं कि एक खास तबके के लोग आबादी तेजी से बढ़ा रहे हैं। इससे देश के संसाधनों पर तो दबाव बढ़ ही रहा है, कुछ इलाकों की डेमोग्राफी भी तेजी से बदल रही है। 

नीतीश कुमार बोले- असली उपाय लड़कियों को पढ़ाना 

सीएम नीतीश बोले जनसंख्या पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं। असली चीज है कि लोगों को पढ़ाएं। बिहार में प्रजनन दर 2.9 है। जागरूकता आएगी। बालिका शिक्षा बढ़ेेगी तो यह घटकर दो प्रतिशत पर आ जाएगी। इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। चीन ने क्या किया। जनसंख्या घटने लगी तो अभी फिर से तीन प्रतिशत करना पड़ा।