News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक


  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में थम नहीं रही है. कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढा रखा है. संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि कोरोना के दैनिक मामलों में भारत ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को दुनिया के अंदर भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है. चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. हालांकि हालातों पर काबू पाने के लिए केंद्र राज्य सरकारों द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं तो स्थिति को देख सर्वोच्च न्यायालय भी इसमें शामिल हो गया है. दवाओं ऑक्सीजन की कमी के मामले पर देश की शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है.