नई दिल्ली, । गूगल बेस्ड सर्विस जीमेल (Gmail) अपने यूजर्स को 15 जीबी का स्टोरेज उपलब्ध कराती है। लेकिन कई बार गैरजरूरी मेल आने से Gmail का 15GB स्पेस फुल हो जाता है। ऐसे में Gmail पर मेल बाउंस होने लगता है। मतलब आपके पास Gmail पर किसी भी मेल आना बंद हो जाता है। इस समस्या से दो तरह से निपटा जा सकता है। एक समाधान यह है कि आप एक्स्ट्रा स्पेस खरीद लें। इसके लिए आपको मंथली करीब 150 रुपये देने होंगे। दूसरा यह है कि गैरजरूरी मेल को एक एक करके डिलीट कर दिया जाए। लेकिन ऐसे में आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा। इसलिए आज हम आपको ऑटोमेटिक तरीके से गैरजरूरी मेल डिलीट करने की ट्रिक्स बता रहे हैं-
Filter for Auto Deletion
Gmail की तरफ से अपने यूजर्स को एक फीचर उपलब्ध कराया जाता है। जिसका का नाम ‘Filters for Auto-Deletion’ है, जो ऑटोमेटिक तरीके से गैरजरूरी ईमेल्स को डिलीट करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से-
कैसे ऑटोमेटिक डिलीट करें ई-मेल
- सबसे पहले अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर Gmail ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बार ऑप्शन पर विजिट करें। यहां आपको राइट साइज फिल्टर आइकन दिखेगा, जिस पर टैप करें।
- जहां एक बॉक्स ओपन होगा, जहां जिस सर्विस जैसे Facebook के मैसेज डिलीट करने हैं, तो उसका फिल्टर तैयार करना होगा।
- इसके बाद आर्काइव समेत कई तरह के मैसेज को डिलीट को करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स को अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट करके Create Filter ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और फिर ‘Delete it’ चुनें।
नोट – अगर आइकन आपको दिखाई नहीं दे रहा है, तो ये आपको सेटिंग सेक्शन के ‘Filters and blocked addresses’ टैब में भी मिल जाएगा। इसके बाद, आपको बस ‘Create a new filter’ बटन पर टैप करना होगा।