Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

ऑनलाइन तरीके से फाइल कर सकते हैं अपने PF अकाउंट का ई-नॉमिनेशन


नई दिल्ली, । हर एक नौकरीपेशा व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन सुविधा का लाभ हासिल होता है। सेवानिवृत्त लोगों को पेंशन सुविधा का लाभ मिलने से उनको रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को सही तरह से मैनेज करने में आसानी होती है। पेंशन सुविधा को मैनेज करने वाली संस्था EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को वेबसाइट के जरिए अकाउंट नामिनेशन की जानकारी को ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा देती है। EPF मेंबर की मृत्यु या अन्य आकस्मिक घटना जैसी परेशानियों से बचने के लिए अकाउंट का नॉमिनी बनाना जरूरी होता है। अपने सब्सक्राइबर्स को ई-नॉमिनेशन से संबंधित जानाकरी और लाभ के बारे में बताने के लिए EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है।

EPFO ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि, “अपने परिवार/नामित व्यक्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूएएन के माध्यम से आज ही ई-नामांकन ऑनलाइन फाइल करें।” इसके साथ ही EPFO ने अपने ट्वीट में ई-नॉमिनी से जुड़े फायदों के बारे में विस्तार से बताने के लिए एक इमेज भी साझा की है। EPFO के अनुसार ई-नॉमिनेशन कराने का उद्देश्य पात्र परिवार के सदस्यों को 7 लाख तक पीएफ, पेंशन और बीमा (EDLI) का ऑनलाइन भुगतान करना है। साथ ही रजिस्ट्रेशन को अपनी जरूरतों के हिसाब से कभी भी अपडेट कराया जा सकता है। लेकिन शादी के बाद अपने रजिस्ट्रेशन को अपडेट करना आवश्यक होता है।