Latest News उड़ीसा राष्ट्रीय

ओड़िशा के खोर्धा जिले में हादसा: पटाखा बनाते समय हुआ विस्‍फोट; 4 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल


अनुगुल। ओडिशा के खोर्धा जिले के टांगी थाना क्षेत्र के भुशुंदपुर गांव के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक घर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

खबरों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग आगामी होली के त्योहार के दौरान इस्तेमाल के लिए पटाखे बना रहे थे। पटाखे होतकेश्वर बेहरा की देखरेख में बनाए जा रहे थे, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह एक दशक से अधिक समय से इस पेशे में हैं।

jagran

इलाके में पसरा मातम

घायलों को टांगी मेडिकल सेंटर ले जाया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे के बाद गांव व आसपास के इलाकों में मातम छाया है। पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वहीं, खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे।  विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। खबर अपडेट की जा रही है।