Latest News उड़ीसा

ओडिशा में तटीय इलाकों को तूफान के कहर से बचाने के लिए राज्य ने केंद्र सरकार से मांगी मदद


  • भुवनेश्वर,। ओडिशा की सरकार ने राज्य के तटीय इलाकों को भीषण तूफान और बाढ़ के प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मदद की गुहार लगाई है। राज्य सरकार की कोशिश है कि तटीय इलाकों को चक्रवात और बाढ़ से बचाने के लिए एक दीर्घकालिक उपाय के रूप में एक आपदा प्रतिरोधी बिजली संरचना और तूफान वृद्धि अवरोधों का निर्माण कराया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार की मदद चाहिए, जो राज्य ने मांगी है।

राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्रा ने मंगलवार को यास तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तूफान प्रभावित जिलों का दौरा करने वाली केंद्र की टीम के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल के नेतृत्व में सात सदस्यीय केंद्रीय नेतृत्व की टीम ने यास तूफान के प्रभावित जिलों का दौरा किया। ये दौरान दो दिन का था। इस दौरे के बाद इस टीम ने राज्य सरकार को अपने नतीजे के बारे में बताया। केंद्रीय नेतृत्व ने कुशल प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार की तारीफ भी की।