Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली

ओडिशा सरकार जल्द शुरू करेगी रियल टाइम बेड मैनेजमेंट सिस्टम, मिलेगी सटीक जानकारी


  • भुवनेश्वर, । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को बेहाल कर दिया है। इस वक्त लगभग हर जगह दवाओं, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी और अस्पतालों में बेड की किल्लत ने लोगों की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा दिया है। इसी के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। नवीन पटनायक सरकार ने जल्द ही एक ऑनलाइन रियल-टाइम बेड मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है।

अस्पतालों में बेड और अन्य उपलब्धता की मिलेगी सटीक जानकारी

राज्य सरकार के इस पहल से लोगों को विभिन्न अस्पतालों में बेड व अन्य उपलब्धता की सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह फैसला कोविड -19 स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, सभी नए निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पतालों बनाया जा रहा है।