Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दिल्ली में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार


नई दिल्ली, । त्योहारों के समय दिल्ली में टीकाकरण की रफ्तार 77.73 फीसद तक कम हो गई थी। इससे दिल्ली में सौ फीसद वयस्क आबादी को कम से कम एक डोज टीका देने का लक्ष्य अब तक हासिल नहीं किया जा सका है। लेकिन, ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक के बाद दिल्ली में टीकाकरण 42.88 फीसद तक बढ़ गया है। इसलिए सौ फीसद आबादी को एक डोज टीका लगाने के मामले में दिल्ली लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। यहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब एक करोड़ 48 लाख है। इसमें से 97.46 फीसद लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। 65.64 फीसद लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है। इसमें हाल के दिनों में बढ़े टीकाकरण की रफ्तार ने अहम भूमिका निभाई है।

अगस्त से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक दिल्ली में टीकाकरण की रफ्तार बहुत तेज थी। यदि आंकड़ों पर गौर करें तो 18 से 24 सितंबर के बीच एक सप्ताह में 11 लाख 59 हजार 449 लोगों को टीका लगा था। 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच एक सप्ताह में महज दो लाख 58 हजार 116 लोगों को टीका लगा था। त्योहारों के बाद टीकाकरण बढ़ना दोबारा शुरू हुआ, लेकिन नवंबर के अंतिम सप्ताह में ओमिक्रोन वैरिएंट की बात सामने आने के बाद टीकाकरण ज्यादा तेजी से बढ़ा। इससे 20 से 26 नवंबर के बीच जहां छह लाख 26 हजार 546 लोगों का टीकाकरण हुआ, वहीं पिछले एक सप्ताह में टीकाकरण का आंकड़ा नौ लाख के करीब पहुंच गया।