Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

कंगना रनौत और सलमान खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज,  


मुंबई: भीख में आज़ादी वाले बयान को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियों में बनीं हुईं है। बता दें कि कंगना के1947 में आज़ादी भीख में मिलने वाले बयान को लेकर जहां घमासान मचा हुआ है वहीं  कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद  की किताब में हिन्दुत्व पर की गई टिप्पणी को लेकर झारखंड  की धनबाद जिला अदालत में 2 अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। कंगना और सलमान खुर्शीद दोनों के खिलाफ जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
धनबाद के पांडरपाला निवासी इजहार अहमद उर्फ बिहारी की तरफ से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि उन्होंने देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और कुर्बानी का अपमान तो किया ही है, उनकी टिप्पणी से देश के सम्मान को भी ठेस पहुंची है। शिकायतवाद में इस बयान को लेकर भाजपा नेता वरुण गांधी की तरफ से की गई आलोचना का हवाला देते हुए इसे देशद्रोह का मामला बताया गया है। बता दें कि अदालत में 20 नवंबर को सुनवाई होगी।