हापुड़। जानलेवा हमले के मामले में दर्ज किए गए मुकदमे की तारीख के चलते बुधवार दोपहर 11 बजे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जेड सुरक्षा के बीच हापुड़ कचहरी पहुंचे। न्यायाधीश के समक्ष उन्होंने बयान दर्ज कराए।
तीन फरवरी 2022 को पिलखुवा के NH-09 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर असद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत में ओवैसी और आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान आरोपी सचिन ने भरी अदालत में कहा कि हिंदुओं को आक्रमक होना पड़ेगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
बता दें कि मुकदमे के तीनों आरोपितों के भी बयान दर्ज हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी परिसर छावनी में तब्दील रहा। कड़ी सुरक्षा के बाद ओवैसी के काफिले को रवाना किया गया।