Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

कमजोर वैश्विक रुख के बीच बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर


मुंबई, : कमजोर वैश्विक बाजारों और लगातार विदेशी फंडों की निकासी के चलते इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.19 अंक टूटकर 60,527.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 110.7 अंक गिरकर 18,011.80 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक से टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एचडीएफसी आज लूजर्स में शामिल थे। टाटा स्टील और भारती एयरटेल विजेता रहे।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में कहीं और, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार कम कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क बुधवार को 17.15 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 60,910.28 पर बंद हुआ था।

निफ्टी 9.80 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,122.50 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 872.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पीटीआई योग

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट नोट पर खुला। कारोबारियों ने कहा कि रुपया आज सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती है और विदेशी फंड्स की निरंतर निकासी ने तेजी के रुझान को सीमित कर दिया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 82.77 पर खुली। फिर अपने पिछले बंद भाव से 4 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.76 पर बोली लगाई।

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.80 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.35 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.31 फीसदी रकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।