Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

 कम नहीं हो रही संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव केस 4.5 लाख के पार


भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 62,258 नए मामले आए और 291 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,19,08,910 हुई. वहीं देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,61,240 हो चुकी है. देश में एक्टिल केस की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ और गुजरात में नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को सिर्फ इन 6 राज्यों में नए मामलों का योगदान 80 फीसदी था. महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 36,902 केस आए. वहीं देश भर में अब तक 5,81,09,773 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. शुक्रवार को देश भर में 26,05,333 टीके की डोज लगाई गई.