पुलिस के अनुसार, बंदेपाल्या नवीन, 22, गरवेबाविपल्या सागर, 19, बेगुर श्रीधर, 20 को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों बेरोजगार हैं। इनमें से एक बाइक उठाने की घटनाओं में भी शामिल रहा है, जबकि दूसरा नशे का आदी है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सतीश रेड्डी को बड़ी लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते हुए देखा। वे उसके धन से ईष्र्या करने लगे। उसमें से एक आरोपी सागर जो नेपाल से है उन्होंने नौकरी के लिए रेड्डी से संपर्क करने की भी कोशिश की। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कभी भी रेड्डी से मिलने नहीं दिया।