Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शुरू की अपने पहले बजट की तैयारियां


बेंगलुरू, । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस प्रतिष्ठित पद पर आने के बाद अपने पहले बजट की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम ने बजट से पहले तैयारियों के तहत अगले हफ्ते से एक-एक करके विभिन्न विभागों की बैठकें बुलाई हैं। बोम्मई को अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, कोविड महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के कारण रोजगार के खत्म होते अवसरों को दोबारा जीवित करने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

वित्त मामलों पर ज्ञान के लिए जाने जाते हैं सीएम

आपको बता दें कि कर्नाटक में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। 2023 के निर्धारित विधानसभा चुनाव से पहले सीएम बोम्मई को एक लोकप्रिय और सुधार समर्थक बजट पेश करना होगा। इसके साथ ही बोम्मई वित्त मामलों पर अपने ज्ञान के लिए ही जाने जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने उन्हें जीएसटी परिषद में सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया था। हालांकि कोरोना के कारण जब सरकार का राजस्व कम हो गया है। बोम्मई पर लोकप्रिय परियोजनाओं की घोषणा करने का दबाब भी जरूर होगा।