News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक: बेंगलुरु में ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पुलिस और केंद्रीय एजेंसी ने मिलकर दबोचा


बेंगलुरु, । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से पुलिस और केंद्रीय एजेंसी ने एक संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा है। आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी का नाम आरिफ बताया जा रहा है। पुलिस और एजेंसी ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।

राज्य के गृह मंत्री ने भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी और पुलिस ने मिलकर एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध विदेश जाने की फिराक में था।