Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में 18 बछड़ों की मौत का मामला सामने आया, 10 लोग गिरफ्तार


कर्नाटक में हासन पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 18 बछड़ों की मौत के मामले में सोमवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आपको बात दें कि एक छोटे माल वाहन के अंदर 50 से अधिक बछड़ों को भरा गया था। बदमाशों ने बछड़ों के पैर व मुंह बांधकर एक दूसरे के ऊपर ढेर कर दिया था।

चालक के नियंत्रण खो देने पोल से टकराने के बाद बछड़ों को ले जा रहा वाहन पलट गया। 18 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। 18 अगस्त को हुई घटना के बाद चालक फरार हो गया।

ग्रामीणों ने घायल बछड़ों की देखभाल की उनके पैर मुंह खोल दिए।

कुछ देर तक गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

स्थानीय जनता दल (एस) विधायक के.एस. लिंगेश मौके पर पहुंचे उन्होंने भी ग्रामीणों को शांत कराया। इस घटना पर पूरे राज्य में आक्रोश है।