Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक : येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने की जेपी नड्डा से मुलाकात


  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है. मौजूदा सीएम बीएस येदियुरप्पा (Yediyurappa) को सीएम पद से हटाया जा सकता है. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शनिवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

बीएस येदियुरप्पा लिंगायत समाज से आते हैं. ऐसे में सत्ता से हटने के बाद वे लिंगायत वोटरों को लामबंद न करें, इसकी चेतावनी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पहले ही दे चुका है. विजयेंद्र के साथ हुई बैठक में जेपी नड्डा ने इसी बात पर चिंता जाहिर की और उन्हें आगाह किया है.

दरअसल जब सीएम येदियुरप्पा को शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली तलब किया था, तभी उन्होंने सुझाव दिया था कि एक गैर लिंगायत शख्स को उनकी जगह सीएम पद की जिम्मेदारी दी जाए. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का कहना है कि येदियुरप्पा की जगह किसी लिंगायत विधायक या मंत्री को मुख्यमंत्री पद पर बैठाया जाए.