नई दिल्ली, । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में यात्री अब इलेक्ट्रिक बसों में सवारी का अनुभव कर सकेंगे। शहर में सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इलेक्ट्रिक बसों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। जेबीएम ऑटो द्वारा तैयार की गई ये बसें बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के तहत चलेंगी।
जेबीएम ऑटो द्वारा बीएमटीसी को डिलीवर की गई 40 इलेक्ट्रिक बसों के पहले बैच में से सोमवार को ऐसी 25 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कंपनी ने कहा कि आने वाले महीनों में और 50 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की जाएगी। कंपनी ने पहले बीएमटीसी को 90 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
कर्नाटक में पहली बार शुरू हुई ई-बस सेवा
जेबीएम ने कहा कि जेबीएम ईसीओ-लाइफ इलेक्ट्रिक बसें स्मार्ट सिटी पहल में मेट्रो फीडर सेवाओं के तहत चलेंगी। इस साल की शुरुआत में जेबीएम ऑटो को बेंगलुरु शहर के लिए 90 गैर-एसी इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला था। आपको बता दें कि यह ई-बस सेवा कर्नाटक में पहली बार शुरू की गई है। इन बसों का संचालन केंगेरी, यशवंतपुर और केआर पुरम बस डिपो से किया जाएगा।