News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कश्मीर मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर


दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इलाके में तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।