- श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षा बल छह आतंकवादियों और उनके पाकिस्तानी हैंडलर को ट्रैक कर रहे हैं. इनमें से कुछ सीसीटीवी कैमरे में पकड़े गए थे.
रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि इन आतंकियों की पहचान का पता लगा लिया गया है और ये श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के हैं.
सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर शहर में हत्या करने के बाद भाग रहे आतंकियों की तस्वीरें एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं और इन पर काम किया जा रहा है.
सूत्रों ने कहा कि आतंकी समूहों के कई ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा भी कई दर्जन लोगों को हिरासत लिया गया है.
इस बीच, शोपियां में सुरक्षाबलों ने पिछले हफ्ते श्रीनगर में सड़क पर हॉकर वीरेंद्र पासवान की हत्या करने वाले गांदरबल के मुख्तार शाह को सोमवार को मार गिराया.