Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI से लगाई गई यह गुहार


नई दिल्ली। कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बना कर हत्या किए जाने (टारगेट किलिंग) का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली के एक वकील ने प्रधान न्यायाधीश एनवी रमणा को पत्र लिख कर मामले पर संज्ञान लेने और कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। पत्र में निशाना बना कर मारे गए हिंदुओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है।

प्रधान न्यायाधीश को यह पत्र वकील विनीत जिंदल ने भेजा है जिसमें गत 31 मई को कश्मीर के कुलगाम में शिक्षिका रजनी बाला की हत्या का मामला उल्लेखित करते हुए कहा गया है कि यह कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाकर हत्या किये जाने (टारगेट किलिंग) का मई महीने में होने वाला सातवां मामला है। इससे पहले आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों और तीन नागरिकों की इसी तरह निशाना बना कर हत्या कर दी थी। 12 मई को कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकियों ने 35 वर्षीय राहुल भट की हत्या कर दी थी।