पटना (आससे)। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना बदलाव पत्र बुधवार को जारी किया। बदलाव पत्र में युवाओं व स्कूली विद्यार्थिर्यों को लुभाने के लिए कई अहम घोषणायें की गयी है। किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल माफी एवं भूमिहीनों को आवास देने का कांग्रेस ने वादा किया है।
फिल्म अभिनेता राज बब्बर, एआइसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, पूर्व केद्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोध कांत सहाय, बिहार कांगे्रस के प्रभारी सचिव शक्ति सिंह गोहिल, अजय कपूर, राज्यसभा सदस्य डा अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी एवं विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से जारी बदलाव पत्र में समाज के सभी वर्ग के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।
बदलाव पत्र में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, बेटियों को इंसाफ, बेरोजगारों को १५०० रूपये मासिक भत्ता, केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, सावित्री बा फूले शिक्षा योजना, राजीव गांधी रोगजार मित्र योजना, श्री कृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मुफ्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल पेयजल अधिकार योजना, डा राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना, कर्पूरी ठाकुर सुविधा केंद्र, बिहार देवालय यात्रा योजना, भूमिहीनों को आवास, होनहार बेटियों को मुफ्त स्कूटी, मोबाइल पशु अस्पताल तथा पदक लाओ-पद पाओ योजना को लागू करने पर प्रतिवद्धता व्यकत की गयी है।
बदलाव पत्र में कहा गया है कि सरकार बनते ही तीनों काले कृषि कानून को निरस्त करने का कानून विधानमंडल से पारित करायेंगे। राजीव गांधी कृषि न्याय योजना के तहत दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी। एक निश्चित समय सीमा में कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सभी किसानों को कर्ज माफी करेगी। जिनकी जोत छोटी और मध्यम होगी। किसानों के बिजली बिल में ५० प्रतिशत की दर से छूट दी जायेगी।