News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- टीकाकरण में 22 जून को 40 फीसदी की कमी आई


  • देशभर में कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। रोजाना लोगों को लाखों की संख्या में वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया कि देश में 21 जून को टीकों की 80 लाख से अधिक खुराक दिए जाने के अगले दिन ही इसमें 40 फीसदी गिरावट आ गई और भारत दुनिया का इकलौता देश है जहां टीकाकरण में इतनी ज्यादा गिरावट देखी गई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सवाल किया कि आखिर किसे मूर्ख बनाया जा रहा है ? उन्होंने मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़ा : 20 जून को 692 लोगों को टीका लगा, 21 जून को 16.93 लाख लोगों को टीका लगा और 22 जून को 4,842 लोगों को टीका लगा। हम किसे मूर्ख बना रहे हैं?”