वाराणसी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतरत्न स्व. शिवप्रसाद गुप्त जी की जयंती आज महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से मनाई गयी। इस अवसर पर कांग्रेसजनो ने कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय हॉस्पिटल में स्थापित उनकी प्रतिमा को गंगाजल से धुलवाकर प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री दुर्गाप्रसाद गुप्त नेउपस्थित व्यापार प्रकोष्ठ के सहयोगियों के साथ माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री गुप्त ने कहा कि स्व. शिवप्रसाद जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रसिद्ध हिन्दी दैनिक आज प्रारम्भ कराया।साथ ही अपने समय मे श्री शिवप्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, काशी विद्यापीठ एवं भारतमाता मंदिर जैसे अनेक ऐतिहासिक स्थलों की स्थापना कराए।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी एवं मदनमोहन मालवीय जैसे अनेको स्वतंत्रता सेनानियों का सानिध्य उन्हें प्राप्त होता रहा। इस अवसर पर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री दुर्गाप्रसाद गुप्तए के साथ ही हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से डॉक्टर श्री मुकुंद श्रीवास्तव एवं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्महानगर अध्यक्ष बिपिन पाल, मनोज वर्माष्मनुष्व कीर्तिप्रकाश पांडेय, डॉक्टर अमीन अहमद, रमजान अली, बेलाल अहमद, चन्दन गुप्ता एवं संतोष कुमार इत्यादि कांग्रेसजन की उपस्थिति रही।